Posts

Showing posts from July, 2020

Fani20jokes

Image
जिंदगी का हर पल कभी खुशियों   में तो कभी गम में बीतता हैं,क्योंकि सुख और दुःख जीवन के हिस्से हैं इसलिए हमेशा हँसते रहना चाहिए। क्योंकि हंसने से सेहत अच्छी रहती है जो हमें चिंता से मुक्त करती हैं। इसलिए आइये हँसे और हँसाये मजेदार जोक्स के साथ कुछ पल बिताएं खुशियों में। 1 एक गाँव के प्राइमरी स्कूल में एक वाक्य लिखा था "विद्या धनम् सर्व धनम् प्रधानम्" बड़े ही भावुक होकर प्रधान जी ने गाँव के लोगों को इसका अर्थ कुछ इस प्रकार बताया विद्या के लिए आया हुआ सारा धन प्रधान का ही होता है 2 ग्राहक --चाचा जान वो काली वाली 500 लीटर की टंकी कितने की है  चाचा जान --2500 की  ग्राहक --और वो पतली वाली  चाचा जान --हद कर दी मियां वो कोई टंकी नहीं बल्कि मेरी बेग़म है  बुर्खे में  3 दो गप्पी आपस में बात गप्प लगा रहे थे  पहला गप्पी --अरे यार तुमने सुना नहीं एक महिला आकाश में उड़ रहे  वायुयान से नीचे गिर पड़ी  दूसरा गप्पी --हाँ हाँ धमाके की आवाज़ तो मैंने भी सुनी है  4 मास्टर जी कक्षा में छात्रों को पढ़ा रहे थे तभी एक छात्र ने सीटी बजा दी.. मास्टर जी गुस्से में बोले --कक