Posts

Showing posts from June, 2020

पति पत्नी 20 जोक्स/Pati patni 20 jokes

Image
जिंदगी का हर पल कभी खुशियों   में तो कभी गम में बीतता हैं,क्योंकि सुख और दुःख जीवन के हिस्से हैं इसलिए हमेशा हँसते रहना चाहिए। क्योंकि हंसने से सेहत अच्छी रहती है जो हमें चिंता से मुक्त करती हैं। इसलिए आइये हँसे और हँसाये मजेदार जोक्स के साथ कुछ पल बिताएं खुशियों में। 1 दोस्त  -- क्यों भाई तुम आजकल कोई कविता नहीं लिख रहे             हो क्या बात है  कवि -- नहीं भाई जिसके लिए लिखता था। उसकी शादी हो गयी  दोस्त -- फिर तो वियोग रस में कविता और अच्छी बनेगी भाई  कवि -- तू समझ नहीं रहा है,भाई उसकी शादी मुझसे ही हुई है  2 दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे पहला बोला  आदमी शादी के पहले भी शेर होता है और शादी के बाद भी  दूसरा दोस्त -- अरे भाई वो कैसे  पहला दोस्त --  अरे भाई शेर तो शेर ही रहेगा चाहे शादी के पहले हो या  शादी के बाद फर्क इतना ही रहता है की शादी के बाद उस पर दुर्गा बैठ  जाती है   3   महत्वपूर्ण  सुझाव  अगर आप बहुत ही दुःखी हो जाये तो अपनी शादी का वीडियो उल्टा  चला कर देखें  आपको अपार सुख मिलेगा। …   आपकी पत्नी आपके गले से हार उतारेगी और कार में

20hindijokes

Image
जिंदगी का हर पल कभी खुशियों   में तो कभी गम में बीतता हैं,क्योंकि सुख और दुःख जीवन के हिस्से हैं इसलिए हमेशा हँसते रहना चाहिए। क्योंकि हंसने से सेहत अच्छी रहती है जो हमें चिंता से मुक्त करती हैं। इसलिए आइये हँसे और हँसाये मजेदार जोक्स के साथ कुछ पल बिताएं खुशियों में। 1 एक नाई जो बहुत ही तेज धार वाले उस्तरे से अपने  ग्राहक की शेविंग कर रहा था उसने ग्राहक से पूंछा  आप कितने भाई हो ......…  . . . ग्राहक ---तुम्हारे उस्तरे से बच गया तो चार होंगे             वरना तीन ही समझो                    2   चुनाव का एक उम्मीदवार फार्म भर रहा था  फार्म पर लिखा --क्या आप कभी गिरफ्तार हुए है  उसके सामने उसने लिखा --नहीं  उसके बाद वाले कालम में लिखा था --क्यों   उसने उत्तर में लिखा --क्योंकि मैं कभी पकड़ा न जा सका                   3   एक व्यक्ति दूध वाले से गुस्से में आकर कहा --तुम में और गाय में  केवल यही अंतर है कि वह शुद्ध दूध देती है और तुम पानी पानी  मिलाकर देते हो  . . . दूध वाला ---नहीं जनाब एक अंतर और भी है मैं आपको दूध उधार देता हु  और गाय दूध उधार नहीं दे